मेष राशि के लोगों के लिए आज दिन भागदौड़ से भरा रहने वाला है.



संतान को आप किसी कोर्स में दाखिला दिलाने के लिए भागदौड़ में लगे रहेंगे.



आप अपने बिजनेस को किसी दूसरे के भरोसे ना छोड़ें नहीं



तो वह आपका कोई नुकसान करा सकते हैं.



सट्टेबाजी में धन का निवेश करने वाले लोग सोच-विचार कर धन लगाएं,



नहीं तो आपके उस धन के डूबने की संभावना है.



आपको अपने माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालना होगा.



यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट हो, तो आप उसे नजरअंदाज ना करें,



उसमें डॉक्टर की परामर्श अवश्य लें.