आचार्य चाणक्य ने अनुसार सच्चा दोस्त वही है जो आपके हर काम में आपका साथ देता है.



जो इंसान दुख के समय में निस्वार्थ भाव से आपकी मदद करता है वह व्यक्ति सच्चा मित्र होता है.



आचार्य चाणक्य के अनुसार कोई मित्र संकट में, बीमारी में, दुश्मन के हमला करने पर,



अगर आपके साथ साया की तरह खड़ा है, जो राज दरबार में और श्मशान में आपके साथ खड़ा रहता है तो वो आपका सच्चा मित्र है.



कठिन समय में आपके सच्चे मित्रों की परीक्षा होती है.



जिस किसी से भी मित्रता करें उसके सारे गुण पहचान लें.



ऐसे लोगों से दोस्ती करें जिससे आपका स्वभाव मेल खाता हो,



सच्चा दोस्त वह है जो आपके साथ बिमारी में, अकाल में, कष्ट में हर कदम से कदम मिलाकर आपके साथ चलें.



इसीलिए सच्चे दोस्त का साथ हमेशा दें, और सच्चे दोस्त की अहमियत को समझें.