दुनिया का सबसे ज्यादा लकी नंबर कौन-सा है.



नंबर 7 को सबसे ज्यादा भाग्यशाली नंबर माना जाता है.



7 अंक को ज्योतिष शास्त्रों में शुभ मानते हैं.



जिन लोगों का मूलांक 7 होता है, ऐसे लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं.



जीवन के हर क्षेत्र में इन्हें अपार सफलता मिलती है.



जिन लोगों का जन्म 7, 16 या 25 को होता है उनका मूलांक 7 होता है.



इस मूलांक के लोग कड़ी मेहनत से अपनी किस्मत बदलते हैं.



ऐसे लोग सुख-सुविधा के साथ अपना जीवन बिताते हैं.



7 मूलांक वालों का आत्मविश्वास और स्वभाव शानदार होता है.