9 दिवसीय चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से हो चुकी है.

जिसका समापन रविवार, 6 अप्रैल 2025 को होगा.

नवरात्रि में कलश स्थापना के साथ ही 9 दिनो तक अखंड ज्योति जलाई जाती है.

अखंड ज्योत का अर्थ होता है बिना खंडित हुए लगातार जलना.

लेकिन किसी कारण अखंड ज्योति बीच में बुझ जाए तो क्या करना चाहिए.

ज्योत बुझ जाने पर घबराने की जरूरत नहीं, मां सदैव अपने भक्तों पर कृपा बनाए रखती है.

अखंड ज्योति अगर बीच में बुझ जाए तो सबसे पहले मां से क्षमा मांगें.

इसके बाद पुरानी बाती को हटाकर नई बाती लगाएं.

मां दुर्गा के पास जल रही किसी दीप से फिर से अखंड दीप जलाएं.