चंद्रमा चौथे भाव में होने से पारिवारिक
सुख-सुविधाओं में कमी आ सकती है.


लव लाइफ में भूल-चूक से
पार्टनर नाराज हो सकता है.


व्यापार में प्रतिस्पर्धा के कारण दाम
कम करने की नौबत आ सकती है.


व्यापार की डील अंतिम
समय पर रुक सकती है.


प्रतियोगी परीक्षा की तारीख अचानक
घोषित होने से तनाव बढ़ सकता है.


कार्यस्थल पर फालतू बहस से दूर
रहना आपके हित में रहेगा.


नौकरीपेशा लोग ऑफिस की
बातें घर पर शेयर करने से बचें.


परिवार में वाणी पर नियंत्रण न
रखा तो कलह संभव है.


सेहत में पेट की समस्या परेशान कर
सकती है खानपान संतुलित रखें.