चंद्रमा 8वें भाव में, ससुराल
पक्ष में बहस की आशंका.


रूखे व्यवहार से लव लाइफ में
तीसरे व्यक्ति की एंट्री का खतरा.


रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी,
उसमें निपुणता दिखेगी.


दोस्तों से विवाद, अपने स्वभाव
की कमियां सुधारने की जरूरत.


ऑफिस प्लानिंग फेल हो सकती है,
लेकिन प्रयास जारी रखें.


ग्रहण दोष से नौकरीपेशा को मानसिक
तनाव, खुद को मोटिवेट रखें.


स्पोर्ट्स पर्सन फिटनेस की कमी
से कॉम्पिटिशन से बाहर हो सकते हैं.


ड्राइविंग में लापरवाही भारी चोट
दिला सकती है, सतर्क रहें.


बिजनेसमैन को विरोधियों से नुकसान
का खतरा, सतर्कता जरूरी.