मकर राशि चन्द्रमा के 2वें भाव में होने से
धन संबंधी लेन-देन में सावधानी रखें.


नौकरीपेशा लोगों की समस्याएं
धीरे-धीरे समाप्त होंगी.


मैनेजमेंट और प्लानिंग से जुड़े
कार्यों में अधिक फोकस करें.


ऑफिस से आपको दूसरे शहर के
काम संभालने का मौका मिल सकता है.


पारिवारिक बिजनेस में पिता से
अनुभव और बारीकियां सीखें.


बिजनेस लोन का इस्तेमाल सिर्फ
उसी कार्य में करें, अन्यथा जोखिम रहेगा.


विवाहिक जीवन में किसी तीसरे
व्यक्ति के कारण तनाव हो सकता है.


विद्यार्थियों को मेहनत का
फल और पहचान मिलेगी.


सर्वाइकल या कंधों के
दर्द से परेशानी संभव है.