मेष राशि चंद्रमा 11वें भाव में
होने से बड़ी बहन से संबंध सुधरेंगे.


परिवार के साथ यात्रा
का अवसर मिलेगा.


खेल और कला से जुड़े मित्रों
से सोशल मीडिया पर संपर्क रहेगा.


बिजनेस में आर्थिक स्थिरता
के प्रयास सफल रहेंगे.


खाली समय का सदुपयोग करेंगे
और काम समय पर पूरे होंगे.


स्पष्ट विचार आने तक
नए कार्य की शुरुआत न करें.


नौकरी में प्रमोशन या
उच्च पद मिलने के योग हैं.


ऑफिस में सफलता और
नए उपयोगी संपर्क बनेंगे.


विवाह का प्रस्ताव
मिलने की संभावना है.