चन्द्रमा के 5वें भाव में होने
से संतान से सुख मिलेगा.


घर के बड़े होने के नाते छोटे सदस्यों को
गलत कार्यों से बचने की सलाह दें.


जॉब सर्च करने वालों को पसंदीदा
कंपनी से ऑफर लेटर मिल सकता है.


नौकरीपेशा लोगों के लिए
दिन संतोषजनक रहेगा.


आर्टिस्ट और स्पोर्ट्सपर्सन को किसी
गतिविधि को लेकर यात्रा करनी पड़ सकती है.


परिवार में किसी के विवाह
का प्रस्ताव आ सकता है.


बिजनेस में आ रही आर्थिक समस्या का समाधान
मिलेगा और नई ऊर्जा से कार्य करेंगे.


स्टॉक स्टोर करने वाले व्यापारियों
को अब मुनाफा मिल सकता है.


पार्टनर को लेकर अधिक पजेसिव
होना रिश्ते में तनाव ला सकता है.