वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया होती है.

अक्षय तृतीया को अखा तीज के नाम से भी जाना जाता है.

इस साल अक्षय तृतीया 2025 में बुधवार 30 अप्रैल को है.

शास्त्रो में अक्षय तृतीया को स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना जाता है.

सतयुग की आरंभ तिथि मानने के काण इसे ‘कृतयुगादि’ भी कहते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं अक्षय तृतीया में ‘ अक्षय’ का मतलब क्या है.

अक्षय का अर्थ है जिसका क्षय न हो यानि जो कभी खत्म न हो.

इसलिए अक्षय तृतीया पर किए पुण्यकर्म का फल भी हमेशा मिलता रहता है