कुंवारी लड़कियां जल्दी शादी के लिए क्या करें



कुंवारी लड़कियां को गुरुवार के दिन विष्णु जी की पूजा करनी चाहिए



पूजा करने से जल्द शादी होगी, और मनचाहा वर मिलेगा



कुंडली में गुरु मजबूत होने से लड़की की शादी शीघ्र हो जाती है



वहीं, अविवहित लड़कियों की शीघ्र शादी के योग बनते हैं



इसके लिए अविवाहित लड़कियों को गुरुवार का व्रत करना चाहिए



वहीं, कम से कम 16 या 21 गुरुवार का व्रत करें



एक चीज का अवश्य ध्यान रखें



गुरुवार व्रत का आरंभ शुक्ल पक्ष से ही करें



इस व्रत को विवाहित महिलाओं भी सुख और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए कर सकती है