अमावस की रात को काली रात क्यों कहते हैं



अमावस्या की रात को निशाचरी यानी काली रात कहा जाता है



यह पूरे महीने में सबसे खतरनाक रात मानी जाती है



अमावस्या हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के अगले दिन पड़ती है



अमावस को पूजा-पाठ, स्नान-दान करना चाहिए



पितरों के तर्पण आदि के नजरिए से तो इस दिन का बड़ा महत्व होता है



अमावस की रात बड़ी डरावनी भी होती है



ऐसा माना जाता है कि अमावस की रात नकारात्मक शक्तियां अधिक सक्रिय हो जाती है



इसी दिन जादू-टोना, तंत्र-मंत्र, साधना-सिद्धि प्राप्त करने जैसे काम किए जाते हैं



अमावस्या पर लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए