इस साल का पहला बड़ा मंगल 13 मई 2025 को है.



बड़ा मंगल से श्रीराम और हनुमान जी का खास संबंध है.



पौराणिक कथा के अनुसार बड़ा मंगल के दिन श्रीराम
जी की पहली बार हनुमान जी से मुलाकात हुई थी.


बड़ा मंगलवार के दिन हनुमान जी के वृद्ध रूप की
पूजा की जाती है, यही वजह है इसे बुढ़वा मंगल कहते हैं.


इस दिन हनुमान जी को लाल रंग के वस्त्र अर्पित करें.
लाल ध्वजा मंदिर में दान करें.


इस दिन जरुरतमंदों को भंडारा कराएं या फिर पानी
पिलाएं. इससे बजरंगबली प्रसन्न होते हैं.


हनुमान जी के समक्ष घी का दीपक लगाएं. हनुमान
चालीसा का पाठ करें.


बड़े मंगल पर हनुमानजी की पूजा करें और पान का बीड़ा
उन्हें अर्पित करें. व्यापार में तरक्की के योग बनते हैं.