पहला बड़ा मंगल 13 मई, 2025 को पड़ रहा है.



बड़ा मंगल ज्येष्ठ माह में पड़ता है.



इसे बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है



जिसमें हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है.



इस दिन घर में इन चीजों के लाने से हनुमान की कृपा प्राप्त होगी.



बड़े मंगल पर हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद अवश्य चढ़ाएं.



हनुमान जी को बूंदी बहुत प्रिय है.



बड़े मंगल पर हनुमान को सिंदूर चढ़ाएं.



हनुमान जी के दाहने पैर पर सिंदूर लगाएं.



बड़े मंगल के दिन घर में लाल रंग का ध्वज लगाना शुभ होता है.