ज्येष्ठ अमावस्या पर शनि जयंती 27 मई 2025
को है.


इस दिन शनि देव की कृपा पाने के लिए क्या करें आइए
जानते हैं.


पीपल के पेड़ को जल अर्पित करें और इसके नीचे सरसों के
तेल का दीपक जलाएं.


काले रंग के वस्त्र, छाता, तेल और लोहे की चीजों का
दान करना चाहिए.


शनि जयंती पर दशरत कृत शनि स्तोत्र का पाठ करें. मान्यता
है इससे शनि जल्द प्रसन्न होते हैं.


आर्थिक कष्ट से छुटकारा पाना है तो निर्धन को लोहे का
तवा-चिमटा दें.


गरीब मजदूरों को तेल से बनी चीजें खिलानी चाहिए.
इससे रोग दोष दूर होते हैं. ऐसी मान्यता है.


मानसिक स्थिरता के लिए शनि जयंती पर शिव जी
को काले तिल अर्पित करें.