अगर आपके घर से भी बिमारियां दूर नहीं जा रही,



अगर आपके घर में भी कोई न कोई बिमार रहता है



तो इसका अर्थ है मंगल आपकी कुंडली में खराब बैठा है.



मंगल को ठीक करने के लिए मंगल का महा उपाय आपको दिक्कत नहीं आएगी.



हनुमान जी के मंदिर में जाएं और मंगलवार के दिन



हनुमान जी को गुड चढ़ाएं, गुड गहरे रंग रा ना हो.



इस महाउपाय को करने से हनुमान जी की कृपा आप पर बनी रहती है.



साथ ही कुंडली में मंगल की स्थिति भी धीरे-धीरे सही होने लगती है.



बड़ा मंगल बहुत शुभ माना गया है.