आज 20 अगस्त 2025 को बछ बारस का पर्व मनाया जा रहा है.

बछ बारस का पर्व भाद्रपद कृष्ण पक्ष की द्वादशी को मनाया जाता है.

इसे गोवत्स द्वादशी भी कहते हैं. इस दिन गौमाता और बछड़े की पूजा होती है.

माताएं पुत्र की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन के लिए बछ बारस व्रत रखती हैं.

बछ बारस की पूजा से संतान की रक्षा, समृद्धि और गौमाता का आशीर्वाद मिलता है.

साथ ही यह पर्व गाय और बछड़े के प्रति आभार प्रकट करने के लिए भी मनाया जाता है.

मान्यता है कि कृष्ण के जन्म के बाद यशोदा मां ने इसी दिन गाय और बछड़े की पूजा की थी.

इसके बाद से ही भादो कृष्ण पक्ष की द्वादशी पर बछ बारस पर्व की शुरुआत हुई.