शास्त्रों में झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है.



पर क्या आप जानते हैं, कि गलत दिन पर झाड़ू लाने से



आपके जीवन पर क्या गलत असर पड़ सकता है.



आइए जानते हैं, की शास्त्रों के अनुसार हमे झाड़ू किस दिन



घर में खरीद के लानी चाहिए.



शास्त्रों के अनुसार मंगलवार और शनिवार के दिन झाड़ू लाना सबसे उत्तम माना जाता है.



आप कृष्ण पक्ष में भी झाड़ू ला सकते हैं, वह अच्छा रहता है.



इस दिन झाड़ू खरीदने से आपके घर की आर्थिक



स्थिति में सुधार आता है.