चंद्रमा के प्रभाव से कानूनी
मामलों की समझ बढ़ानी होगी.


विष दोष के कारण लव लाइफ
में तालमेल बिगड़ सकता है.


कार्यस्थल पर एकाग्रता न रहने से
सीनियर्स की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है.


सहकर्मियों के सामने ज्ञान का
घमंड दिखाना रिश्तों में दरार ला सकता है.


स्टूडेंट्स को पुरानी गलतियों से
सबक लेकर उन्हें दोहराने से बचना चाहिए.


परिवार के साथ समय बिताने से मानसिक
शांति मिलेगी, भक्ति में मन लगाएं.


व्यवसाय में बड़ा निवेश करने से
पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है.


नए व्यापारिक सौदों में सतर्कता
बरतनी होगी, जोखिम न लें.


किसी की मदद मांगने पर उसे
निराश न करें मानवीयता दिखाएं.