मेष राशि आज चन्द्रमा 12वें भाव में
कानूनी उलझनों से सावधान रहें.


दिन की शुरुआत ध्यान और
योग से करें, एकाग्रता बढ़ेगी.


ऑफिस में गपशप से बचें,
कार्यों में देरी हो सकती है.


विष दोष के कारण कार्यस्थल
पर टेंशन बढ़ सकता है.


घरवालों को आपके व्यवहार में
बदलाव खटक सकता है.


स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही
भारी पड़ सकती है.


दांपत्य जीवन में सामंजस्य
की कमी रह सकती है.


नकारात्मक लोगों
से दूरी बनाएं.


बिजनेस में सेवा गुणवत्ता
सुधारना ज़रूरी है.