मेष राशि चंद्रमा छठे भाव में,
कर्ज से राहत मिलने के योग.


मूंगा धारण करें, लेकिन
विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.


बिजनेस में वरियान,
सर्वार्थ सिद्धि योग से बड़ी सफलता संभव.


महत्वपूर्ण डील से
धन लाभ होगा.


वर्कस्पेस के अटके
काम पूरे होंगे.


स्टूडेंट्स को पढ़ाई में
पूरी मेहनत करनी होगी.


परिवार में किसी मुद्दे पर
बहस की स्थिति बन सकती है.


डायबिटीज और बीपी पर
ध्यान दें, नियमित जांच कराएं.


स्पोर्ट्स पर्सन का चयन
नेशनल टीम में हो सकता है.