मूलांक 1 वालों के अपने लव पार्टनर के साथ मधुर संबंध रहेंगे.



मूलांक 2 वाले इस सप्ताह जॉब में एक अच्‍छे टीम लीडर के रूप में उभर सकते हैं.



मूलांक 3 वालों को कार्यक्षेत्र में अधिक सफलता मिलने की संभावना



मूलांक 4 वालों को लव रिलेशन में दिक्कतें आ सकती हैं.



मूलांक 5 वालों के लिए यह वीक काम के मामले में समय आपके पक्ष में हो सकता है.



मूलांक 6 वालों को त्‍वचा से संबंधित समस्‍याएं और मोटापा होने की आशंका है.



मूलांक 7 वाले बिजनेसमैन को इस समय मुनाफा कमाना मुश्किल हो सकता है.



मूलांक 8 वालों को एकाग्रता में कमी का सामना करना पड़ सकता है.



मूलांक 9 वालों की हेल्थ इस वीक शानदार रहेगी.