जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता और मजबूती आएगी.



प्रेम और वैवाहिक जीवन में सकारात्मक सोच
से समस्याओं का हल आसान होगा.


सोच बदलने से परिस्थितियां भी बेहतर हो सकती हैं,
इसलिए सकारात्मक सोचें.


भाषा संबंधी रुकावटें दूर होने से
प्रतियोगी छात्र सफलता की ओर बढ़ेंगे.


बिज़नेस से जुड़ा निर्णय लेने के लिए सुबह 10:15 से
11:15 और दोपहर 4:00 से 6:00 का समय शुभ है.


व्यापारियों को छुपे शत्रुओं
से सतर्क रहना होगा.


सामाजिक और राजनीतिक
स्तर पर व्यस्तता बनी रहेगी.


कार्यस्थल पर दिन पेशेवर
रूप से अनुकूल रहेगा.


ऑफिस का तनाव जीवनसाथी पर निकालने
से आपसी रिश्तों में खटास आ सकती है.


संतान की सेहत में सुधार से परिवार
में खुशी का माहौल रहेगा.