आज से वैशाख का महीना शुरू हो चुका है. 12 मई को इसका
समापन होगा ये विष्णु जी की पूजा के लिए खास है.


वैशाख में जल का विशेष महत्व है, क्योंकि इस दौरान गर्मी
बढ़ जाती है ऐसे में जलदान करने वालों को पुण्य प्राप्त होता है.


वैशाख में जलदान से कई यज्ञों और तीर्थों का फल
ग्रंथों में बताया गया है.


इस महीने में तुलसी और पीपल को जल चढ़ाना चाहिए.
साथ ही पानी पिलाकर लोगों की सेवा करनी चाहिए.


पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए वैशाख में जल दान करना
चाहिए.


ग्रंथों के अनुसार वैशाख में विष्णु, सूर्य और शिवजी को जल
चढ़ाने से जाने-अनजाने किए पाप नष्ट हो जाते हैं.


जल दान के लिए घर के बाहर राहगीरों के लिए पानी का
मटका रखें, तथा पक्षियों के लिए एक कटोरे में पानी बरकर रखें.


शास्त्रों के अनुसार 100 अश्वमेध यज्ञों का पुण्य एक
प्याऊ लगाने से मिल जाता है।