सुहागिन महिलाओं के लिए कजरी तीज का व्रत खास महत्व रखता है.



इस साल कजरी तीज मंगलवार 12 अगस्त 2025 को पड़ रही है.



सुहागिन महिलाओं के लिए कजरी तीज का व्रत खास महत्व रखता है.



इस दिन विशेष रूप से माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा का महत्व है.



कजरी तीज पर गौरी-शंकर की पूजा करने से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है.



जानें इस दिन कौन से काम करने से गौरी-शंकर को शीघ्र प्रसन्न किया जा सकता है.



पूजा में माता पार्वती को सुहाग का सामान जरूरी अर्पित करें.



महिलाएं खुद भी हाथों में मेहंदी रचाए, नए कपड़े और नई चूड़ियां पहने.



सुहागिन महिलाएं इस दिन पूरे श्रृंगार कर अच्छी तरह तैयार होकर ही पूजा में बैठे.



कजरी तीज की पूजा में मां पार्वती के मंत्र का जाप करें या पार्वती चालीसा पढ़ें.