चंद्रमा के प्रभाव से पुण्य कर्म करें,
सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी.


वैवाहिक जीवन में शांति बनाए रखने के
लिए पहल करना लाभकारी रहेगा.


स्पोर्ट्स पर्सन को अचानक किसी टीम
में चयन का मौका मिल सकता है.


ऑफिस वर्क में गलती न करें,
यह आपके प्रमोशन व इंक्रीमेंट से जुड़ा है.


सहकर्मियों से सहयोग लेने और देने में
झिझक न करें, टीमवर्क फायदेमंद रहेगा.


पारिवारिक जिम्मेदारियों को
सहजता से निभाएं, इसे बोझ न समझें.


साझेदारी व्यापार में आपसी
समझ से ग्रोथ के नए रास्ते खुलेंगे.


बिजनेस डील करने से पहले पूरी तैयारी
कर लें, सफलता की संभावना बढ़ेगी.


छात्रों व कलाकारों को सोच-समझकर
दोस्त बनाना चाहिए.