चंद्रमा के दूसरे भाव में होने से
आर्थिक लाभ के योग बनेंगे.


कार्यस्थल पर पीठ पीछे की जाने
वाली बातों से दूरी बनाकर रखें.


ऑफिस में सहकर्मियों का कार्य खुशी-खुशी
करने से माहौल सकारात्मक रहेगा.


किसी अपने पर ज़रूरत से ज़्यादा भरोसा
करना धोखे का कारण बन सकता है.


छात्र प्रोजेक्ट पूरा कर
शिक्षक की सराहना प्राप्त करेंगे.


जमीन-जायदाद से जुड़े फैसले में
बड़ों की सलाह ज़रूर लें.


पार्टनरशिप बिजनेस में किसी भी कागज पर
साइन करने से पहले जांच-पड़ताल करें.


बिजनेसमैन सोशल मीडिया
से मुनाफा कमाएंगे।


परिवार में विवाह योग्य व्यक्ति की
शादी की बात आगे बढ़ सकती है.