चन्द्रमा के प्रभाव से माता-पिता
को संतान से सुख मिलेगा.


स्टूडेंट्स को पढ़ाई में अच्छी
सफलता मिलेगी, याददाश्त तेज रहेगी.


सीनियर्स की सलाह से
कार्यक्षेत्र में लाभ होगा.


मैनेजमेंट क्षमता से नई
जिम्मेदारी मिल सकती है.


पारिवारिक मुद्दों पर शांति
और संयम जरूरी है.


पेट से जुड़ी सेहत संबंधी
समस्या हो सकती है.


बिजनेस विस्तार की योजना
उपयुक्त समय पर ही करें.


नेटवर्किंग से बिजनेस
में मजबूती आएगी.


स्पोर्ट्स पर्सन को योग और पर्सनालिटी
डेवलपमेंट पर ध्यान देना चाहिए.


प्रिय कार्यों को पहले करने से काम
जल्दी पूरे होंगे और मन लगा रहेगा.