चंद्रमा के एकादश भाव में होने से
लाभ बढ़ाने के प्रयास सफल हो सकते हैं.


संडे को दोस्तों के साथ पिकनिक की
योजना बन सकती है और खूब एंजॉय करेंगे.


दूसरों के मामलों में दखल देने से बचें,
वरना कानूनी झंझटों में फंस सकते हैं.


बिज़नेस में मार्केटिंग टीम और आपके
प्रयासों से स्थिति में सुधार आएगा.


कार्यस्थल पर ट्रांसफर होने में
थोड़ी देरी हो सकती है.


नौकरीपेशा लोग ऑफिस में किसी का अपमान न करें,
और अनचाही बातों को नजरअंदाज करें.


पुरानी बीमारी दोबारा परेशान कर सकती है,
स्वास्थ्य पर ध्यान दें.


लव और लाइफ पार्टनर के साथ
शॉपिंग की योजना बन सकती है.


स्पोर्ट्स पर्सन का स्टैमिना हाई रहेगा,
जिससे उनका प्रदर्शन चर्चा में रहेगा.