चंद्रमा 7वें भाव में, बिजनेस
पार्टनर से अनबन की आशंका.


व्याघात योग से व्यापार में
अच्छा लाभ मिलने के योग बन रहे हैं.


व्यापारियों को ग्राहकों से विनम्र
भाषा में पेश आना जरूरी होगा.


प्रतियोगी छात्रों को पिछली चुनौतियों
से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.


माता-पिता संतान के करियर को
लेकर चिंतित रह सकते हैं.


नौकरीपेशा लोगों को इस समय
अपनी पूरी क्षमता दिखानी चाहिए.


ऑफिस में आपकी उदारता का
लोग गलत फायदा उठा सकते हैं.


जीवनसाथी से बातचीत में
कटु शब्दों और क्रोध से बचें.


दिल के मरीजों को ज्यादा ऑइली
फूड से परहेज करना चाहिए.