चन्द्रमा के 11वें भाव में
होने से आय में वृद्धि के संकेत हैं.


कार्यस्थल पर आपका
परफॉर्मेंस आपको आगे रखेगा.


नौकरीपेशा लोग वरिष्ठता
के अनुसार व्यवहार करें.


जोड़ों में दर्द हो सकता है,
भारी काम से बचें.


स्पोर्ट्स पर्सन को बड़ा
मौका मिल सकता है.


पारिवारिक व्यवहार
से मन दुखी हो सकता है.


पुराने पैसे की वापसी से
बिजनेस में गति आएगी.


लेनदेन सोच-समझकर
और लिखित रूप में करें.


युवा बेचैनी का अनुभव कर
सकते हैं, मन अस्थिर रहेगा.