मेष राशि वालों के लिए अप्रैल उतार-चढ़ाव भरा रहेगा.
काम का दबाव बढ़ेगा. खर्चे बढ़ेंगे, धन बचाकर रखें.


अप्रैल में वृषभ राशि वालों की आमदनी बढ़ेगी. सेहत
का ध्यान रखें. काम में पॉजिटिव परिणाम मिलेंगे.


मिथुन राशि के छात्र अप्रैल में कठिन परिस्थिति से गुजरेंगे,
हालांकि विदेश यात्रा के योग हैं.


कर्क राशि के लिए अप्रैल में लव लाइफ में सुख लाएगा.
प्रॉपर्टी खरीदने के योग हैं.


अप्रैल सिंह राशि के लिए आर्थिक तौर पर कमजोर रहेगा.
विरोधी से सतर्क रहें. समस्या खड़ी कर सकते हैं.


कन्या राशि के वैवाहिक संबंध में टकराव की स्थिति बनेगी.
नौकरी में चुनौतियां पार कर पाएंगे. सही निर्णय से धन लाभ के योग.


तुला राशि अप्रैल में बिजनेस में अच्छी आमदनी पाएंगे. स्वास्थ
में उतार-चढ़ाव रहेगा.


वृश्चिक राशि वालों को अच्छी जॉब मिलने के योग, पद के साथ
पैसा भी बढ़गा. गुरु आप पर मेहरबान रहेंगे.


धनु राशि के पारिवारिक जीवन में अशांति रहेगी. काम से जी न
चुराएं, गलती से नौकरी पर बात आ सकती है.


मकर राशि के लोग अप्रैल में तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. व्यापार
में उन्नति हो सकती है. सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा.


कुंभ राशि को पारिवारिक संबंधों पर अच्छे और बुरे समय की आहट
रहेगी. नई नौकरी का प्रयास करें, सफलता के योग हैं.


मीन राशि वालों के लिए अप्रैल चुनौतियां लाएगा. शनि की
साढ़ेसाती दांपत्य जीवन में बुरा असर डालेगी.