कुंडली में बुधादित्य योग को शुभ और राजयोग माना जाता है.



कुंडली में ये योग तब बनता है, जब सूर्य और बुध एक राशि में स्थित हो.



इस योग के प्रभाव से जातक बुद्धिमान और तेजस्वी बनता है.



जिन लोगों की कुंडली में बुधादित्य योग होता है, उन्हें राजनीति और सरकारी नौकरी में सफलता मिलती है.



यह योग जातक की नेतृत्व क्षमता पर शुभ प्रभाव डालता है.



कुंडली में ये योग लग्न, पंचम, दशम या एकादश भाव में होना शुभ माना जाता है.



कुंडली में इस योग के होने से जातक को समाज में मान-सम्मान मिलती है.



बुध नीच या अस्त अवस्था में हो तो इस योग का प्रभाव कम हो सकता है.



हालांकि मनुष्य के कर्म भी उसके भाग्य को दिशा देते हैं.