मीन राशि चंद्रमा के लाभ भाव में होने से
इनकम बढ़ाने के अच्छे अवसर मिल सकते हैं.


धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी, खर्च भी संभव है,
दांपत्य जीवन में हल्का तनाव आ सकता है.


बिजनेस में ग्रोथ के योग हैं,
गवर्नमेंट कॉन्ट्रेक्ट मिलने की संभावना है.


ऑफिस मीटिंग में पॉजिटिव
चर्चा आपके लिए फायदेमंद रहेगी.


नौकरीपेशा लोग अपने कॉन्टेक्ट
एक्टिव रखें, नए मौके मिल सकते हैं.


अटके हुए प्रोजेक्ट्स को
सीनियर की मंज़ूरी मिल सकती है.


आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी
और काम की सराहना भी होगी.


स्टूडेंट्स की मेहनत प्रेरणादायक
होगी, सफलता के संकेत हैं.


करियर से जुड़ी चिंता सेहत
को प्रभावित कर सकती है, ध्यान रखें.