रामायण के अरुण गोविल ने कभी नहीं सोचा था कि वे राम की एक्टिंग करके इतना फेमस होंगे

राम का किरदार निभाकर अरुण गोविल ने करोड़ों लोगों का दिल जीता

आज कई लोग उन्हें भगवान मानते हैं

जितने फेमस अरुण गोविल हैं उतनी ही सिंपल वे जिंदगी जीते हैं

अरुण की बीवी श्रीलेखा बताती हैं कि अरुण असल जिंदगी में भी बेहद कम बोलते हैं

वे एक दम शांत स्वभाव के हैं और सिंपल रहना पसंद करते हैं

उनसे जब मैंने पूछा कि क्या तुमने मुझसे किसी प्रेशर में शादी की है तब भी वे शांत रहे

अरुण अपने बड़े भाई के बिजनेस में हाथ बंटाने मुंबई आए थे

यहां से उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा

अरूण और श्रीलेखा का एक बेटा और एक बेटी है और वे दादा बन चुके हैं