बिग बॉस का 17वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है

शो का फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है

अब बिग बॉस ने घर में स्टैंडअप कॉमेडी का शो रखा

जिसमें अभिषेक को स्टैंअप कॉमेडी करते देखा जा सकता है

अभिषेक ने पहले मुनव्वर को रोस्ट कर बड़ी बात की

अभिषेक ने कहा कि मुनव्वर और मेरी दोस्ती में एक चीज कॉमन है वो हैं लड़कियां

एक मैं हूं जिसे कोई मिल नहीं रही हैं

एक मुनव्वर भाई हैं, जिसे शो पर खूम लड़कियां मिल रही हैं

इसके बाद ईशा को रोस्ट करते टाइम अभिषेक ने अपनी सारी भड़ास निकाल दी

उन्होंने कहा ईशा जी बोलती रहती हैं, मैने टीवी तोड़ा है

टीवी का तो पता नहीं लेकिन तेरा गुरूर जरूर तोड़ा है