फिनाले वीकेंड से पहले टास्क डिसक्वालिफाई होने के बाद चार कंटेस्टेंट सीधे नॉमिनेट हो गए

नॉमिनेट कंटेस्टेंट में विकी, आयशा, अंकिता और ईशा शामिल हैं

तो वहीं अरुण, मुनव्वर, मन्नारा और अभिषेक पहले फिनाले वीकेंड कंटेस्टेंट हैं

इसके बाद से ही नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट फिनाले वीकेंड के कंटेस्टेंट पर भड़के हुए हैं

सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट अपना आपा खो चुके हैं

इसी दौरान ईशा मालवीय ने अभिषेक कुमार को हाथ से धक्का दे दिया

जिसके बाद से फैंस ईशा के इस बरताव से भड़के हुए हैं

कहा जा रहा है कि इस वीकेंड का वार पर सलमान खान ईशा की क्लास लगाएंगे

इसी बीच अब आयशा और विकी के एलिमिनेट होने की खबरें सामने आ रही हैं

देखना यह होगा कि वीकेंड पर क्या होता है