अरमान मलिक की वाइफ पायल मलिक ने हाल ही में ट्विंस बेबी को जन्म दिया है लेकिन वो कैसे दिखते हैं स्लाइड्स के जरिए जानें

जुड़वां बच्चों के जन्म के बाद से मलिक फैमिली काफी खुश है

अब फैंस ये जानना चाहते हैं कि पायल के दोनों बच्चे आखिर दिखते कैसे हैं

अरमान ने हाल ही में व्लॉग में बताया है कि उनके दोनों बच्चे किसकी तरह दिखते हैं

अरमान ने कहा कि उनका बेटा उनके बड़े बेटे चिरायु जैसा दिखता है

वहीं अरमान ने बताया कि उनकी बेटी बिल्कुल पायल जैसी दिखती है

अरमान ने कहा कि उनके दोनों बच्चे बेहद ही खूबसूरत हैं

अरमान मलिक और उनकी फैमिली को एक बेटी का बेहद इंतजार था

भगवान ने उनकी सुन ली है और मलिक फैमिली में लक्ष्मी ने जन्म लिया है

ऐसे में मलिक फैमिली जश्न के माहौल में डूबा हुआ है साथ ही पायल और बच्चों के स्वागत की तैयारी कर रहा है