अरमान मलिक के बेटे चिरायु मलिक का हाल ही में 7वां बर्थडे सेलिब्रेट किया गया

चिरायु मलिक भी अपने पापा-मम्मी की तरह व्लॉगिंग करते हैं

चिरायु ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया है, जिसमें वो वॉटर पार्क गए थे

चिरायु अपने पापा अरमान मलिक, चाचू नितिन और लक्ष्य दीदी के साथ पहली बार वॉटर पार्क गए थे

चिरायु ने वॉटर पार्क में जमकर मस्ती की और कई राइड्स लिए

चिरायु ने इस दौरान काफी हाइट वाले राइड्स लिए

राइड्स के दौरान ही चीकू डूबते-डूबते बचे

हालांकि इसके बावजूद भी चीकू ने खूब मस्ती की

चीकू ने घर वापस आने के बाद वॉटर पार्क का एक्सपीरिएंस शेयर किया

चीकू ने अपनी मां पायल से कहा कि आप भी स्टिच ठीक होने के बाद वॉटर पार्क चलने के लिए