अरमान मलिक की वाइफ पायल की तबियत बेहद खराब है, इस वजह से वो अस्पताल में भर्ती है

हाल ही में कृतिका ने अपने व्लॉग के जरिए पायल के हेल्थ के बारे में अपडेट दिया

पायल के हालत में अभी कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है

अस्पताल में पायल का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है

कृतिका ने बताया है कि पायल के मुंह से फिर खून निकला है

कृतिका ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दो महीने पहले से पायल को कफ है

कफ की वजह से ही ये परेशानी इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है

डॉक्टर ने भी बताया कि पायल के लंग्स में इन्फेक्शन है

पायल डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में हैं और उनका ट्रीटमेंट चल रहा है

डॉक्टर ने कहा कि पायल अगर ठीक नहीं होंगी तो लैप्रोस्कोपी की जाएगी