अरमान मलिक ने अपनी प्रिंसेज का जो नाम रखा है वो उनके फैंस को पसंद नहीं आ रहा है, ऐसे में यूट्यूबर ने क्या रिएक्शन दिया है जानें

अरमान मलिक ने वाइफ पायल मलिक ने हाल ही में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है

अरमान मलिक ने अपनी बेटी का नाम तूबा रखा है और बेटे का नाम अयान रखा है

अब अरमान मलिक ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में लोगों के कॉमेंट के बारे में जिक्र किया है

अरमान मलिक ने बताया कि लोग कह रहे हैं तूबा नाम चेंज करो

अरमान ने कहा कि 10 साल पहले उन्होंने ये नाम सुना था और सोचा था कि जब बेटी होगी तो ये नाम रखेंगे

अरमान ने कहा कि तूबा का मतलब पाक-साफ होता है

अरमान मलिक ने फैंस के कॉमेंट पर रिएक्शन देते हुए कहा कि आप लोग वजह बताएं कि नाम क्यों चेंज करना चाहिए?

अरमान ने कहा कि वो पूरा मैसेज पढ़ेगें और देखेंगे कि क्या वजह है जो फैंस नाम चेंज करवाना चाहते हैं

कृतिका ने भी व्लॉग में कहा कि आप वजह जरूर बताएं कि हमें तूबा नाम क्यों बदलना चाहिए?