दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम ने मुंबई में अपना आशियाना खरीद लिया है

सबा ने अपने घर में ब्लू काउच लगा रखा है जो यूट्यूबर के घर के लुक को और अट्रैक्टिव बना रहा है

सबा ने अपने घर का थीम व्हाइट रखा है जो काफी क्लासी लग रहा है

सबा ने अपने घर में काफी मिनिमल इंटीरियर करवाया है

सबा के इस ड्रीम हाउस में काफी स्पेस है

सबा ने लिविंग रूम में वूडन वॉल पेपर लगवाया है, साथ ही अपने घर में उन्होंने कॉफी एरिया भी बनवाया है

सबा ने अपने घर में वर्कआउट के लिए जिम भी बनवाया है

सबा ने बालकनी में भी सीटिंग अरेंजमेंट्स कर रखा है

सबा ने अपने इस ड्रीम होम में यूट्यूब वीडियो शूट करने के लिए अलग से रूम बनवाया है

सबा ने घर के कोने-कोने को अपने और अपनी भाभी दीपिका की पसंद से सजाया है