अरमान मलिक की वाइफ पायल मलिक ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है

मलिक फैमिली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है

हालांकि पोस्ट में अभी खुलासा नहीं हुआ है कि पायल ने बेटा और बेटी किसी जन्म दिया है

पायल मलिक की डिलीवरी 1 मई को होने वाली थी

लेकिन अचानक पायल के पेट में दर्द शुरू हो गया

पायल की हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा

पायल की सारी रिपोर्ट नॉर्मल आई लेकिन दर्द बहुत ज्यादा था

ऐसे में डॉक्टर ने पायल की डिलीवरी करवाने का फैसला लिया

पायल और बच्चे दोनों ही एकदम ठीक है

मालूम हो पायल और अरमान का पहले से एक बेटा है जिसका नाम चिरायु है