सना सैयद ने अपने स्ट्रगल डेज को लेकर क्या कहा, स्लाइड्स के जरिए जानें

सना सैयद ने स्प्लिट्सविला से टीवी की दुनिया में पापा बाइचांस शो से कदम रखा था

सना खुद को बहुत लकी मानती हैं इसके पीछे की वजह ये है कि वो मुंबई से हैं

सना को ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा जो न्यूकमर्स को करना पड़ता है

सना ने कॉलेज खत्म करने के बाद मार्केटींग फील्ड में बतौर इंटर्न ज्वॉइन कर लिया था

सना की एक फ्रेंड की फ्रेंड प्रोडक्शन कंपनी में थी उसने उनके फोटोज देखे

सना को उसने टीवी में जाने के लिए सजेस्ट किया

सना कहती हैं कि न्यूकमर्स जब दूसरे शहर में आते हैं तो उनके लिए सिर छिपाना और पेट भरना मुश्किल रहता है

लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं था क्योंकि मैं मुंबई में पैदा हुई और मेरी फैमिली यही रहती थी

सना ने कहा कि शुरुआती दौर से उन्हें उनके परिवार का काफी सपोर्ट मिला है