बिग बॉस 16 की पॉपुलर कंटेस्टेंट रहीं प्रियंका चौधरी शो पर अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए खूब पसंद की गईं

बिग बॉस शो में उनका ड्रेसिंग सेंस खूब सराहा गया

हाल ही में एक डिजाइनर ने प्रियंका चौधरी पर कपड़े चुराने का आरोप लगाया है

विदेश में सेटल डिजाइनर ने कुछ ट्वीट्स किए थे

अपने ट्वीट में स्टाइलिस्ट और डिजाइनर इशिता ने कहा कि प्रियंका ने उनके 30 लाख के कपड़े चुराए

हालांकि इशिता ने अपने ट्वीट्स में जो दावे किए वे जल्द ही उन्होंने डिलीट भी कर दिए

इशिता ने एक्ट्रेस के लिए कहा था कि प्रियंका ने दूसरों को इंप्रेस करने के लिए फेक पर्सनालिटी बनाई

इशिता ने प्रियंका के लिए कहा था-यह टॉक्सिक की डेफिनेशन है

अपने ट्वीट में इशिता ने दावा किया था कि प्रियंका उन्हें कॉपी करती हैं

इशिता ने ये भी कहा- .मेरे 30 हजार पाउंड के कपड़े चुरा लिए. पर मैंने कुछ नहीं कहा