अरमान मलिक की वाइफ पायल मलिक ने जबसे जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है, तबसे उनकी हालत नाजुक हो रखी है

पायल मलिक इस वक्त अस्पताल में एडमिट हैं

पायल के हाथों में डॉक्टर ने मल्टीपल कैनुला लगा रखा है

पायल ने इसके पीछे कि वजह ये बताई है कि अगर एक ब्लॉक हो जाएगा तो दूसरे से ड्रिप चढ़ेगी

पायल ने ये भी बताया कि उनके सभी नर्वस ब्लॉक हो चुके हैं

कैनुला की वजह से पायल कुछ ज्यादा ही परेशान होती हुई नजर आ रही हैं

पायल को दिन में दो बार 10 मिनट के लिए नेबुलाइजर दिया जा रहा है

डॉक्टर ने पायल का कोविड टेस्ट भी किया है, जिसकी रिपोर्ट 24 घंटे में आएगी

अरमान ने बताया कि अभी तक पायल के जितने भी टेस्ट हुए हैं, सबकी रिपोर्ट नॉर्मल आई है

डॉक्टर ने बताया कि पायल मलिक को अभी दो दिन तक अस्पताल में रखा जाएगा