अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में माया और बरखा को पाखी एक्सपोज करती दिखेगी

वहीं अनुपमा शो में जल्द ही लीप आने वाला है जिसके बाद शो का ट्रैक काफी बदल जाएगा

गुम है किसी के प्यार में एक तरफ सई के कैरेक्टर पर विराट किचड़ उछालेगा

रिपोर्ट कि मानें तो अपकमिंग एपिसोड में सत्या को पता चलेगा कि वो निनाद का बेटा है

ये रिश्ता के अपकमिंग एपिसोड में आरोही संग अपनी शादी को अभिमन्यु टाल देगा

ऐसे में बिरला हाउस में एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा

Image Source: Instagram

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल कूपन हादसे से काफी परेशान नजर आने वाले हैं

जेठालाल परेशान होकर घर छोड़कर जाने का फैसला कर लेता है

कुंडली भाग्य में करण और प्रीता की मुलाकात दिखाई जा सकती है

वहीं दूसरी तरह राजवीर और पलकी को एहसास होगा कि वो एक दूसरे के लिए ही बने हैं