दीपिका कक्कड़ को फेक बताकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है, स्लाइड्स के जरिए जानें वजह

दीपिका कक्कड़ को कई वजह से फेक बताया जा रहा है

यूजर्स का कहना है कि होली-दीवाली पर दीपिका के चेहरे पर ऐसी खुशी नही दिखती जैसी ईद पर दिखती है

इस वजह से भी दीपिका को ट्रोल किया जा रहा है और उन्हें फेक बताया जा रहा है

इसके अलावा दीपिका के ईद वाले आउटफिट को लेकर भी उन्हें फेक कहा जा रहा है

दीपिका ने ईद के मौके पर रेड आउटफिट में फोटोज शेयर की थीं

दीपिका ने अपने व्लॉग में उस आउटफिट को डिजाइनर बताया था

यूजर्स का कहना है कि वो आउटफिट डिजाइनर नहीं रेंटेड है

यूजर्स का तो ये भी कहाना है कि दीपिका ने जो ड्रेस पहनी है वो पुरानी और यूज की हुई थी

ऐसे में यूजर्स दीपिका को झूठी बताते हुए फेक का टैग दे रहे हैं