प्रियंका चाहर चौधरी आटफिट की वजह से विवादों में घिरी नजर आ रही हैं, स्लाइड्स के जरिए जानें वजह

प्रियंका अपने इस आउटफिट की वजह से कानूनी पचड़े में पड़ गई हैं

प्रियंका पर पॉपुलर डिजाइनर इशिता दत्ता ने आइडिया चोरी करने का आरोप लगाया है

इशिता ने प्रियंका के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट करने की धमकी दी है

इशिता ने कहा कि प्रियंका ने जिस डिजाइन काआउटफिट पहना था वो उनके डिजाइन है

इशिता ने प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहा कि वो मेरे जैसा बनना चाहती हैं उसके लिए अरब बार पुर्नजन्म लेना होगा

इशिता ने कहा कि प्रियंका ने उनके 30 हजार पाउंड के कपड़े चुरा लिए

प्रियंका पर निशाना साधते हुए इशिता ने कहा कि अगर वो मांग लेती तो मैं दे देती

इशिता ने प्रियंका को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पीआर करने का ये सही तरीका नहीं है

प्रियंका को खरी-खोटी सुनाते हुए इशिता ने कहा कि ऐसे अनाड़ियों के संग मुझे नहीं जुड़ना