एपिसोड की शुरुआत में अनुपमा यशदीप से बात करेगी

और अनुज से मिलने जाने के तैयारी करेगी

अनुज श्रुती से मीटिंग का बहाना बना कर आ जाएगा

जहां अनुपमा और अनुज एक दूसरे को देखकर इमोशनल हो जाएंगे

अनुज अनुपमा को देख कर अपनी खुशी जाहिर करेगा

और कहेगा कि उसने इस पल का 5 साल से इंतजार किया है

अनुज अनुपमा से उसके नाम बदलने के बारे में पूछेगा

प्रोमो में अनुपमा अनुज को उसे भुला देने को कहेगी

जहां अनुज कहेगा कि वो सिर्फ अनुपमा से ही प्यार करता है और करता रहेगा

दोनों की बातें श्रुति खड़ी सुन लेगी और गुस्से से देखती नजर आएगी